Computer ya laptop me WhatsApp kaise chalaye easy trick, How to use WhatsApp in Computer in Hindi | Techy Duggu
How I use WhatsApp In Computer Through Android Phone All Details Hindi
कभी कभी हमें ऐसा काम या ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जिससे हमको अपने व्हाट्सएप को कंप्यूटर में खोलना बेहतर लगता है या हमें खोलना पड़ता है पर हमें यह प्रोसेस ना आने पर कई बार हमारे वह काम छूट जाते है जैसे कोई डॉक्यूमेंट कंप्यूटर में डाउनलोड करना या कोई फोटो डायरेक्ट कंप्यूटर से जोड़ना या कोई पीडीएफ फाइल को अटैच करना आदि तो आज का यह आर्टिकल हमारे इसी विषय पर होने वाला है तो चलिए शुरू करते है...
[How can I use WhatsApp in computer in Hindi
Ham computer me WhatsApp kaise chala sakte hai
Computer me android Ko use karke WhatsApp kaise chalaye
Easy way to open WhatsApp in computer by WhatsApp web
Android phone ke application Ko computer me kaise run karate solve]
Computer में WhatsApp कैसे चलाये- QR Code Scan से:-
QR Code का Full Form Quick Response Code( त्वरित रेस्पॉन्स कोड संक्षिप्त) है इसे दो आयामी बारकोड कहते हैं जो एक प्रकार का ट्रेडमार्क है, एक बार कोड एक मशीन पठनीय ऑप्टिकल लेबल है जो हम बहुत ही कम समय में QR Code Scan से उस कार्य को संलग्न किया जा सकता है जिसमें उसकी जानकारी शामिल होती है इस प्रकार QR Code Scan करके हम सीधे ही WhatsApp को कंप्यूटर से connect करके WhatsApp चला सकते हैं.
Mobile में Number से बनाया हुआ WhatsApp
Computer/Laptop
सबसे पहले Mobile में WhatsApp ओपन करें
ऊपर 3 डॉट(dot) option पर क्लिक करें
WhatsApp Web पर क्लिक करें
आपके WhatsApp में QR Code Scanner ओपन हो जाएगा जिसकी मदद से हम Computer में QR Code Scan करेंगे और connect करके Computer में WhatsApp चला पाएंगे
कंप्यूटर में Internet browser/Chrome Browser ओपन करें और URL Bar में web.WhatsApp.com सर्च करें
search करने पर कंप्यूटर में QR Code दिख जाएगा और Mobile से QR Code Scanner से Scan करें. Mobile में WhatsApp QR Code Scanner से Scan करने पर WhatsApp connect हो जाएगा और आपका WhatsApp Computer में चलने लग जाएगा है ना बहुत आसान! इससे हम चाहे तो दुसरो के WhatsApp chat पढने के लिए चला सकते है
कंप्यूटर/लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाएं |How Use WhatsApp on Computer
Laptop Computer में बिना WhatsApp Web QR Code के WhatsApp चलाना चाहते हैं तो BlueStacks से कंप्यूटर में Install करके WhatsApp चला सकते हैं आप चाहे तो Android Mobile का WhatsApp app कंप्यूटर में Install कर सकते हैं इसके साथ-साथ ही WhatsApp ही नहीं Android Mobile के जितने भी software Apps होते हैं उनको Computer में Install कर सकते हैं. यहां तक की Facebook, Instagram, game, MX Player सभी Apps Install कर सकते हैं.
BlueStacks Software से PC में WhatsApp चलाये
Pc में WhatsApp चलाने के लिए BlueStacks App Install करना होता है और Android मोबाइल फोन के WhatsApp ऐप को कंप्यूटर में Install करके WhatsApp चला सकते हैं जैसे मोबाइल में WhatsApp चलाते हैं, BlueStacks App कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर होता है, हम Mobile phone में जितने भी ऐप्स/Software Install करते हैं और चलाते हैं वैसा ही Computer में भी BlueStacks की मदद से सभी ऐप्स चला सकते हैं.
सबसे पहले Computer के लिए BlueStacks Software डाउनलोड करें
कंप्यूटर में BlueStacks Install करके open करें
अब Mobile का WhatsApp कंप्यूटर में डाले और इंस्टॉल करें.
अगर आपको WhatsApp ही चलाना हैं. तो आप Bluestacks को छोड़कर केवल PC के लिए WhatsApp download कर सकते हैं. वो निचे से Download कर सकते हैं.
Computer में डायरेक्ट WhatsApp Download करे
इस प्रकार आपके Computer में WhatsApp इंस्टॉल होने लग जाएगा और उस पर account बनाकर WhatsApp चला सकते हैं.अब आप समझ गए होगे की कंप्यूटर में WhatsApp QR code से WhatsApp कैसे चलाएं or laptop Computer में WhatsApp कैसे Install करके WhatsApp चलाते हैं, अगर आपको Computer laptop में WhatsApp चलाने में कोई problem होती है तो कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं
ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे मेन पेज पर जाए और फ़ॉलो करे
Comments
Post a Comment