3 Best Tricks for Computer in Hindi - Techy Duggu

Computer Tips & Tricks

computer ko hack kaise kare, computer best tricks and tips, life hacks for computer, techy duggu, windows install kaise kare, password kaise jaane, computer trick, help, solve, google, durgesh rai, best page for tricks,



1. विंडो इंस्टॉल करना:
आपके कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल करने की जरूरत तो जरूप पड़ती है। ऐसा बहुत बार होता है कि हमारे कंप्यूटर का विंडो करप्ट हो जाता है या किसी कारण वश कंप्यूटर का विंडो काम नहीं करता है। ऐसे में हमें अपने कंप्यूटर में नया विंडो इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है। बहुत सारे यूज़र्स खुद विंडो इंस्टॉल नहीं कर पाते और फिर उन्हें प्रॉब्लम होती है।
हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कुछ ही मिनटों के अंदर अपने कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कम से कम 8 जीबी की पेन ड्राइव लेनी होगी। अपने पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना होगा। इसके लिए आप अपने पेन ड्राइव को सिस्टम में लगाएं और उसके बाद इंटनेट पर सर्च करें Download window. इसके बाद आपको जो विंडो डाउनलोड करना हो उसे उसकी फाइल्स को कंप्यूटर में लगी पेन ड्राइव में डाउनलोड करनी होगी।

2. पासवर्ड भूलने पर क्या करें:
 कई बार ऐसा होता है कि हमलोग अपना पासवर्ड डालकर भूल जाते हैं और ऐसे में अपना कंप्यूटर खोलना काफी मुश्किल हो जाता है। अब ऐसे में यूज़र्स किसी कंप्यूटर एक्सपर्ट के पास जाता है और वो काफी पैसे चार्ज करके आपका कंप्यूटर खोलता है। हालांकि आप इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी खूद ही ढूंढ सकते हो। इस समस्या का एक समाधान तो ये है कि आप अपने कंप्यूटर में एक नया विंडो इंस्टॉल कर लें। उसके बाद आप अपना नया पासवर्ड डालकर यूज़ कर सकते हैं। इस सॉल्यूशन में एक प्रॉब्लम है कि नया विंडो इंस्टॉल करने से आपके कंप्यूटर का सारा डेटा डिलीट हो जाता है। अब बहुत सारे यूज़र्स का कुछ इंपोर्टेंट डेटा कंप्यूटर में होता है, जिसे वो खोना नहीं चाहते। ऐसे में क्या करें..? ऐसे में आपको अपना पासवर्ड हैक करना होगा या नया पासवर्ड सेट करना होगा। इसके लिए आपको एक बूटेबल पैनड्राइव की जरूरत पड़ेगी। उसमें आपको विंडो का सेटअप डालना होगा। उसके बाद आपको कमांड प्रोम्पंट ओपन करना होगा। उसके बाद वहां जाकर कुछ फाइल्स के नाम को बदलना होगा और उसके बाद आपको अपना पासवर्ड बदलने का ऑप्शन दिखाई दे देगा। जहां आप पासवर्ड चेंज करके अपने कंप्यूटर को दोबारा खोल पाएंगे
इसके अलावा इंटरनेट पर आपको कुछ पेड सोफ्टवेयर्स भी मिल जाएंगे, जिन्हें खरीदकर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं लेकिन ऊपर वाले तरीके से आप फ्री में इस काम को सकते हैं। इस मुफ्त वाले तरीके पर भी हम एक आर्टिकल लिखेंगे और आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे कि कैसे आप मुफ्त में अपने भूले हुए पासवर्ड को रिसेट करके अपना कंप्यूटर खोल सकते हैं। 

3. डिलीट डेटा रिकवर कैसे करें:
 ऐसा कई बार होता है कि कंप्यूटर पर काम करते वक्त हमारे कुछ डेटा या पूरा डेटा, डॉक्यूमेंट अचानक डिलीट हो जाता है। ऐसे में क्या करें और कैसे अपने सभी डेटा को रिकवर करें। इसके लिए इंटरनेट पर आपको कई पेड सोफ्टवेयर मिल जाएंगे, जिन्हें डाउनलोड करके स्टेप्स को फॉलों करें और अपने डिलीट डेटा को रिकवर कर पाएंगे। इसके अलावा आप कुछ प्रोसेस को फॉलो करके फ्री में भी अपने डिलीट डेटा को रिकवर सकते हैं। आपको इंटरनेट में बहुत सारे फ्री सोफ्टवेयर भी मिल जाएंगे, जिसके जरिए आप अपना डेटा रिकवर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे अच्छा फ्री सोफ्टवेयर Recuva है। हालांकि इस सोफ्टवेयर से आपके कंप्यूटर का कुछ हल्का-फल्का डिलीट डेटा ही रिकवर होगा। अगर आपका डेटा हार्ड ड्राइव से ही पूरी तरह डिलीट हो गया है तो उसके लिए आपको एक प्रोफेसनल सोफ्टवेयर खरीदना ही पड़ेगा।

You may like it:

For More Visit Techy Duggu Homepage

>>> KEYWORDS:
tricks for computer keyboard tricks for computer hacking tricks for computer screen tricks for computer science tricks for computer display hacker tricks for computer cool tricks for computers best tricks for computertricks for a computeramazing tricks for computertips and tricks for computertips and tricks forcomputer userstricks and hacks for computertips and tricks for computer in hinditips and tricks for computer troubleshootingtips and tricks for computer networkingtips and tricks for computer keyboardbest tips and tricks for computercomputer tricks for beginnerscomputer tips and tricks forcooltricks for computer keyboardcool tricks for computercomputer tricks for competitive examssome cool tricks for computercool computer tricks for schooltricks in computer gamestricks incomputer hardwareshort tricks for computer in hindihacking tricks for computer in hindihackingtricksfor computer passwordsimple hacking tricks for computertricks computer in hinditricks in computertricks in computer keyboardstricks in computer hackingtricks in computer networkingtricks with computer mousemost important tricks for computercomputer magic tricks for windows 7new tricks for computertricks of computertricks on computer keyboartricks on computer screentricks of computer typintricks of computer in hinditricks of computer system, tricks of computer hacking, tricks on computer mouse, tricks computer programming, tricks computer repair, tricks computer services plus, shortcut tricks for computer, computer tricks for students, short tricks for computer, smart tricks for computer, tricks for the computer, key tricks for the computer, tricks to computer networking, computer tricks for the office, useful tricks for computer, tricks with computer keyboard, tricks with computer, tricks with computer screen, tricks in computer windows 7, computer tricks for windows 10, computer tricks for windows 8, computer tricks for windows 7

Comments

Post a Comment