आज का आर्टिकल काफी छोटा और दिलचस्प होने वाला है! क्योंकि यह आपकी पर्सनैलिटी और सोशल मीडिया परफॉर्मेंस को और अधिक आकर्षक बनाने वाला है, आज का टॉपिक है: इंस्टाग्राम के स्टोरी, हाईलाईट्स, और प्रोफ़ाइल पिक्चर को इंस्टैंट कैसे डाउनलोड कर ले अपने फोन में बिना किसी एप्लिकेशन के, तो चलिए शुरू करते है।
हेल्लो दोस्तो, मेरा नाम है दुर्गेश राय और मैं आज आपको बताऊंगा कि आसान तरीको से कैसे करे डाउनलोड किसी कि भी स्टोरी और प्रोफ़ाइल फोटो को बिल्कुल आसानी से और बिना किसी एप्प को डाउनलोड किए!
सबसे पहले अगर आप खुद की स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है जो साउंड के साथ फोटो लगा कर बनाई जाती है तो आपको सिंपल आपको अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल ओपन करके एक स्टोरी लगानी है म्यूजिक के साथ और अपलोड कर देनी है पर ध्यान रहे जिसकी आप स्टोरी डाउनलोड करना चाहते है उसकी आईडी पब्लिक होनी चाहिए नहीं तो यह प्रोसेस आगे नहीं बढ़ पाता!
अब आगे का प्रोसेस ध्यान से पढ़िए:
Step 1: अब आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है, और सर्च करना है storysaver.net
Step 2: आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल के आएगा
Step 3: आपको वहां एक बॉक्स बना दिखेगा जिसमें आपको उस यूजर का यूजरनेम फिल करना है जिसकी स्टोरी आप डाउनलोड करना चाहते है
Step 4: फिल करते ही नीचे दिया हुआ बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने उस यूजर की सारी स्टोरी, हाइलाइट्स और पोस्ट खुल के आ जाएगी।
Step 5: अब आपको उस पोस्ट या स्टोरी को क्लिक करना है जिसको आप डाउनलोड या सेव करना चाहते है।
Step 6: उसके बगल में थ्री डॉट्स पर क्लिक कर के आप उस पोस्ट या स्टोरी को सेव ऑटो सेव कर सकते है!
अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगी हो तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इससे जुड़ी और आर्टिकल के लिए आप रिक्वेस्ट भी कर सकते है और साथ में इसी तरह के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए होमपेज को जरूर देखे।
होमपेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें TECHY DUGGU
Nice Article! Thanks for Sharing Such a nice information. I think users can read more in detail how to save Instagram stories and how it works.
ReplyDeletenice and useful blog, thanks for sharing
ReplyDeletetiktok downloader tanpa watermark
I will definitely share this article with others.
ReplyDeletetiktok downloader tanpa watermark hd