Web Hosting क्या है, काम कैसे करता है, कैसे खरीदे || All Details in Hindi


What is hosting:

जब हम Internet में Hosting खरीदते है, तो हमें Internet में एक जगह मिलती है, जहाँ पर हमारी Website Active रहती है, ये जगह जो हमें प्रदान करते है उन्हें हम Web Hosting Company कहते है, Web Hosting सभी Websites को Internet में जगह देने की सुविधा प्रदान करता है, इसी के अंदर हमारी सभी Post, Photos, Files Save रहती है और यह 24*7 Active रहता है जिससे की हमारा Blog हमेशा Online रहता है, जब हम अपनी Website या Blog बनाते है, तब हमारे पास 2 चीजें होना चाहिए पहला Domain और दूसरा है Web Hosting, इन दोनों के बिना आप Internet पर Website या Blog नहीं बना सकते हैं।
Web Hosting, Memory Card की तरह होती है। जिसमें हम अपनी Site का Data Host कर सकते है। Website को Safe रखने के लिए Web Hosting बहुत जरुरी होती है।

क्या आप भी अपनी Website के लिए Web Hosting खरीदना चाहते है जिससे की आपकी Website Safe रहे तो अपनी Website को सुरक्षित बनाने के लिए Web Hosting ज़रुर ख़रीद लीजिए।

How Many Types of Hosting:

✓Shared Web Hosting:
Shared Web Hosting का मतलब होता है, Hosting को Share करना, इसलिए इस Web Hosting का नाम Shared Web Hosting रखा गया है। Shared Web Hosting में एक ही Server होता है जहाँ बहुत सारी Files एक साथ होती है।
कुछ Shared Hosting Providers बहुत कम कीमत पर काफी High Quality की Services Provide कर देते है क्योंकि Shared Hosting के अंदर एक ही Physical Server पर बहुत सारी Websites को Host कर लिया जाता है।
जिन लोगों ने अपना Website नया बनाया है यह Hosting उन लोगों के लिए अच्छी है, जब आपके Hosting में Visitors बढ़ने लगेंगे तब आप Hosting को Change भी कर सकते है। Shared Web Hosting का Use अधिकतर नए Bloggers ही करते है।

Virtual Private Server Hosting:
Virtual Private Server Hosting को हम Vps Hosting भी कहते है, Vps Hosting के अंतर्गत एक या एक से अधिक Server Computer के Resources की Sharing हो सकती है।
इसमें एक Virtual Server के लिए अलग – अलग Resource Use किया जाता है, इसमें आपको किसी दूसरे Website के साथ Share नहीं करना पड़ता है जिससे आपकी Website को Security मिलती है यह Hosting थोड़ा महँगा होता है, Virtual Private Server Hosting ज्यादा Visitor वाले Website Use करते है।

Dedicated Hosting:
इस Web Hosting में आपको एक अलग Web Server Provide कर दिया जाता है। Dedicated Hosting में जो Server होता है वो सिर्फ और सिर्फ एक ही Website का File Store करके रखता है।
इसमें Sharing नहीं होता है और ये Hosting सबसे महंगी होती है जिनकी Website पर ज्यादा Visitors होते है ये Web Hosting उनके लिए अच्छी होती है।
तो यह थे वो वेब होस्टिंग के प्रकार जिनका Use ज्यादा किया जाता है आप भी अपनी Website के लिए इन Web Hosting का Use कर सकते है।

How to Purchase:
दुनिया में ऐसी बहुत सारी Web Hosting Companies है, जो बहुत अच्छी Hosting Available करती है, आपकी Hosting का Server आपकी Country से जितना दूर होगा Website को Access करने में आपको उतना ही Time लगेगा।
जिस Company के पास 24*7 Support और Website को Host करने की पूरी सुविधा होती है वो हमे साल के हिसाब से कुछ Charge पर Hosting Provide करती है इससे उन Companies को भी फायदा मिलता है और हमे भी कम पैसों में Hosting मिल जाती है।
नीचे आपको एक ऐसे Website के नाम बता रहे है जो आपको अच्छी Service Provide करेंगे

Nextra Host: Nextra Host  एक ऐसा होस्ट है जिसमें आपको आपके जरूरत कि सारी चीजे मिल जाएगी, जैसे:

✓  स्पीड बूस्टर : जिससे आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की स्पीड काफी तेज हो जाएगी।
ऑनलाइन बैकअप: आप अपना बैकअप यह स्टोरी भी कर सकते है।
एडवांस फीचर: यह आपको सबसे बेस्ट प्रोफेशनल व आकर्षक फीचर भी उपलब्ध कराते है।
✓  होस्टिंग प्लान्स: सबसे बेहतर और कई सारे होस्टिंग प्लान्स का संग्रह भी उपलब्ध है।
✓ सिक्योरिटी रिजन: यह आपको सबसे बेहतरीन सिक्योरिटी और privacy भी उपलब्ध कराते है।

अगर आप इसे अभी purchase  करना चाहते है तो नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके अभी purchase कर लें:-


✓ Promo Code: TECHLOCK15


ऐसे ही ढेर सारी सहायता के लिए main Page पर जाएं।



Related Search:

Web Hosting क्या है और क्यों जरुरी है।
Web Hosting के फायदे क्या है।
Web Hosting कितने प्रकार की होती है।इसके साथ ही आपने यह भी जाना की Hostgator से Hosting कैसे खरीदे।

web hosting free,web hosting plans services and domain, web hosting affiliate program, web hosting account
web hosting and web publishing
web hosting and domain free ,a web hosting company, web hosting best, web hosting about us at low price web hosting at cheap rate, web hosting at low cost by google,w hosting for free,web  ting for beginners , hosting for small business,w hosting for ecommerce,w hosting for phishing,w hosting from india, web hosting in hindi in india, web hosting in india cheap,web  hosting less than $1,w hosting less than $10 year, web hosting for less ,web hosting like godaddy, free web hosting like 000webhost,web  hosting near me,w hosting , web hosting on wordpress

Comments

Post a Comment