WHAT IS HACKER AND CRACKER FULL INFORMATION IN HINDI || TECHY DUGGU ||

WHAT IS HACKER AND CRACKER FULL INFORMATION IN HINDI


हैकर:-
सीधे शब्दों में कहा जाए तो हैकर एक कंप्यूटर प्रोग्रामर होता है। कई वर्षो पहले तक हैकर को विलेन समझा जाता था, जिसका काम सिक्योर कंप्यूटर सिस्टम से डाटा चोरी करना माना जाता था। लेकिन जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती चली गई हैकर की उपयोगिता भी बढ़ती गई। 


WHAT IS HACKER AND CRACKER FULL INFORMATION IN HINDI
लोगो को हैकर की अहमियत तब पता चली, जब लोगो को एहसास हुआ कि नेटवर्क का संबंद फार्च्यून 500 कम्पनीज और डिफेन्स आर्गेनाइजेशन से भी हो सकता है। और यहां तक कि कॉलेज की एक खूबसूरत जवान लड़की भी हैकर हो सकती है (हॉलीवुड फिल्म 'हैकर' में एंजेलिना जोली)!
अब तो हैकर का एक अच्छा खासा मार्केट तैयार हो गया है और हैकर्स कहलवाने से भी किसी को परहेज नहीं है। हैकर्स कंप्यूटर से ऐसे काम करवा लेते है, जिनके लिए उन्हें डिज़ाइन नहीं किया गया था। नेटवर्क सिक्योरिटी चेक करने की एवज में बाकायदा उन्हें मेहनताना भी मिलता है। ऐसे हैकर्स खुद को "वाइट हैट्स" के रूप में जाने जाते है, जबकि जो हैकर्स प्रिजन कोड क्रैक करते है, वे "ब्लैक हैट्स" कहलाते है। 
WHAT IS HACKER AND CRACKER FULL INFORMATION IN HINDI
"वाइट हैट्स" की श्रेणी में आने वाले लोग स्टीफन वोजंनिक (एप्पल कंप्यूटर के को-फाउंडर) की तरह 20 मिलियन डॉलर की कंपनी भी खड़ी कर सकते है। 


क्रैकर:-
क्रैकर ऐसा कंप्यूटर प्रोग्रामर होता है, जिसे डाटा चोरी करने से कोई परहेज नहीं होता। क्रैकर ऐसा अपने लाभ के लिए करता है। एक तरह से सभी क्रैकर्स, हैकर होते है। एक तरह से "ब्लैक हैट्स" और क्रैकर्स का काम एक ही है, लेकिन यह दोनों खुद को एक श्रेणी में नहीं रखते। 
इनका काम किसी से छुपा नहीं है। ये लोग पासवर्ड क्रैक करना और डाटा कैप्चर करना जैसे काम करते है। इस कड़ी में केविन मिटनिक का नाम मशहूर है, जिसे यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस ने अमेरिकी इतिहास का मोस्ट वांटेड कंप्यूटर क्रिमिनल घोषित किया था। केविन ने मोटोरोला, नोकिआ और फुजित्सु जैसी कंपनियों के नेटवर्क को हैक कर लिया था। 
WHAT IS HACKER AND CRACKER FULL INFORMATION IN HINDI
हलाकि पांच साल जेल में रहने के बाद केविन ने पाला बदल लिया। अब वह स्टीफन वोजनिक के साथ मिलकर एक सिक्योरिटी कंपनी चलाता है। 
हैकर और क्रैकर दोनों ही कंप्यूटर प्रोग्रामर है, जो नेटवर्क बस्ट करते है। लेकिन हैकर्स अपनी कला का इस्तेमाल अच्छे कामो के लिए करते है, जबकि क्रैकर्स हमेशा कानून तोड़ने में आमादा रहते है। 
क्रैकर अपनी नॉलेज का मिस यूज करके साइबर क्रिमिनल बन जाते है, जबकि हैकर क्रैकर को पकड़ता है तथा इंटरनेट सिक्योरिटी करता है। 
WHAT IS HACKER AND CRACKER FULL INFORMATION IN HINDI
"अगर वह आपको बता देता है कि उसे नेटवर्क तोड़ने के लिए किसने पैसे दिए है, तो इसका मतलब वह हैकर है। अगर वह नहीं बताता है, तो इसका मतलब वह क्रैकर है।" 

Comments

  1. Replies
    1. Check the next article about Pubg Hacking

      https://techyduggu.blogspot.com/2019/09/how-to-hack-pubg-mobile-game-in-hindi.html

      Delete
  2. Replies
    1. Check the next article about Pubg Hacking

      https://techyduggu.blogspot.com/2019/09/how-to-hack-pubg-mobile-game-in-hindi.html

      Delete
  3. Pubg hack


    Pubg mobile hack





    Neeraj Donn



    ReplyDelete
    Replies
    1. Check the next article about Pubg Hacking

      https://techyduggu.blogspot.com/2019/09/how-to-hack-pubg-mobile-game-in-hindi.html

      Delete
  4. Sir how to simple hack to fb account..

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thankyou sir for you visiting our page and i will upload the article after few days about havking fb as your need Shubham!

      Delete

Post a Comment