Internet par khud ka blog kaise banaye || How to create an own blog on Internet BLOGGER
आज कल हर किसी का सपना है कि वो पॉपुलर हो उसकी एक पहचान हो, लेकिन उसको एक अच्छा प्लेटफॉर्म ना मिलने कि वजह से अपना धैर्य खो देता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप एक सबसे बड़े लेवल पर अपनी पहचान कैसे बनाएंगे तो चलाइए स्टार्ट करते है।
दोस्तो ब्लॉग एक ऐसा साइट होता है जिससे आप कुछ भी अच्छे कंटेंट टाइप करके इंटरनेट के जरिए सबके पास अपनी भावनाओं को पहुंचा सकते है...
आज हम आपको यही बताएंगे कि free
me blog kaise banaye
[HOW TO MAKE OWN BLOG ON GOOGLE OR INTERNET USING BLOGGER AND HTML]
Free Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform मौजूद है। हम आपको उन दो Platform के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा Popular और विश्वसनीय है जिसे आप एक free Blog और Professional Blog Website बना सकते है।
•लेकिन सबसे पहले हम यह जान ले की ब्लॉग क्या होता है और कैसे काम करता है...?
जब आप Google में कुछ Search करते है तो आपको बहुत सारे Result देखने को मिलते है। जिसे हम और आप जैसे लोग ही लिखते है उन्हें Blogger कहते है जो अपना knowledge Share करके लोगो की हेल्प करते है और Online पैसे कमाते है।
[HOW TO MAKE OWN BLOG ON GOOGLE OR INTERNET USING BLOGGER AND HTML]
जैसे अपने सर्च किया “Free Blog website kaise banaye” और आपको कई सारे Result मिल जाते है जिसमे आपको आपका जवाब मिल जाता है जो Blogger जितना अच्छा पोस्ट लिखता है और Search engine optimization करता है उसकी पोस्ट सबसे ऊपर आती है।
[HOW TO MAKE OWN BLOG ON GOOGLE OR INTERNET USING BLOGGER AND HTML]
तो चलिए बिना टाइम गवाए स्टार्ट करते है
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग/वेबसाइट कैसे बनाये?
Step1. सबसे पहले Blogger.com पर जाए।
Step2. अब “CREATE YOUR BLOG” पर क्लिक करे।
Step3. अपनी ईमेल व पासवर्ड डालकर Login पर क्लिक करे।
Step4. इस पेज पर आपको अपने Blog/Website की कुछ detail भरनी है। जैसे:-
Title – आपके ब्लॉग/वेबसाइट का नाम (ex. TechyDuggu)
Address – ब्लॉग/वेबसाइट का URL (ex. TechyDuggu.blogspot.com) yaad rahe ye address unique ho
Theme – कोई theme select चुने।
अब Create Blog ! पर क्लिक करे।
Step5. Congratulations आपकी खुद की एक वेबसाइट बन चुकी है। आपकी वेबसाइट कैसी दिखती है। इसके लिए View blog पर क्लिक करे। वेबसाइट पर अपनी पहली पोस्ट लिखने के लिए New post पर क्लिक करे।
अब आप अपने अनुसार इसमें अपने या कोई पेज के details भा भर कर अपने आप को इंटरनेट पर या अपने पेज को इंटरनेट पर पूरी दुनिया को दिखा सकते है।
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो मेन पेज पर जाकर और पोस्ट्स को पढ़े और हमें फ़ॉलो करे 🙂
TechyDuggu
Comments
Post a Comment